
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 12 वीं पास स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कम्प्यूटर असिस्टेंट के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें इसके लिए 13 योग्य उम्मीदवारों को चुना जाएगा इसलिए यह आपके पास सरकारी नौकरी प्राप्त करने का अच्छा अवसर है। तो चलिए भर्ती के लिए योग्यता, सैलरी, आवेदन शुल्क तथा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे लेख में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Sarkari Job 2025: सरकारी नौकरी का मौका 50000 पदों पर होगी भर्ती, गाइडलाइन देखें इस वेबसाइट पर
कितने सीटें हैं खाली?
भर्ती के तहत 13 पदों के लिए आवेदन कराएं जाएंगे। जिसके तहत सामान्य वर्ग के लिए 9 सीटें, ओबीसी वर्ग के लिए 3 सीटें और EWS के लिए 1 सीट रखी गई है। अगर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में पास हो जाता है तो उसे सीधे ही सरकारी नौकरी मिल जाती है।
उम्मीदवार के लिए पात्रता एवं मानदंड
- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है।
- इसके अलावा उम्मीदवार ने कंप्यूटर साइंस कोई डिप्लोमा किया हो।
- 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- SC, ST और खेल कोटा वालों को उम्र में 5 साल की छूट मिलती है जबकि विकलांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 55 साल निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया क्या है?
भर्ती आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी है। यदि आप इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको हिंदी टाइपिंग टेस्ट देना होगा। इस एग्जाम में भी पास हो जाएंगे फिर आपका डाक्यूमेंट्स का वेरफिकेशन किया जाएगा अंत में आपका मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद ही आप सरकारी नौकरी के लिए पात्र होंगे।
कितनी मिलेगी सैलरी?
भर्ती के तहत यदि उम्मीदवार का चयन हो जाता है तो उसे प्रति माह 5,200 से लेकर 20,200 तक की सैलरी मिलती है। इसके अतिरिक्त ग्रे पे का लाभ भी दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क क्या है?
भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको शुल्क देना है। उम्मीदवार से उसकी श्रेणी के आधार पर शुल्क लिया जाएगा। जैसे आप सामान्य, ओबीसी तथा EWS कैटेगरी से आते हैं तो आपको 125 रूपए शुल्क देना होगा। वही SC/ST श्रेणी के लिए 65 रूपए शुल्क तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 25 रूपए ही शुल्क देना होगा।
भर्ती में आवेदन कैसे करें?
भर्ती की आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है नीचे दिए हुए स्टेप्स पढ़कर आप आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार को सर्वप्रथम भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर क्लिक करना है।
- होम पेज में आपको Apply Online का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको आपको New Registration पर क्लिक करना है।
- इसके बाद लॉगिन करना है।
- अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आपको डिटेल्स को सही सही भरना है।
- अब अपने आवश्यक मांगे गए दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करके शुल्क का भुगतान करें।
- लास्ट में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।