
नेत्रहीन लोगों के लिए बड़ी खबर है देश में सरकार 50 रूपए के सिक्के को जारी कर सकती है। जी हां हाल ही में याचिका दायर की गई थी। याचिका में 50 रूपए के सिक्के को जारी करने की मांग की जा रही है जिससे नेत्रहीन लोगों को काफी सहायता मिलेगी और वे आसानी से 50 रूपए के सिक्के को पहचान सकते हैं। याचिका दायर होने के बाद इस मामले पर केंद्र सरकार ने अपना जवाब दे दिया है। लेख में आगे जानकारी देखते हैं कि सरकार ने इस मामले पर क्या फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी! बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों के खातों में जल्द आएगा पैसा
50 रूपए का सिक्का आएगा या नहीं
फिलहाल के लिए 50 रूपए का सिक्का अभी जारी करने के लिए कोई भी प्लान अथवा योजना नहीं बनाई गई है। यह बात केंद्र सरकार ने अपने जवाब में दिल्ली हाई कोर्ट को बताई है। इसके साथ ही सरकार ने कहा कि लोग सिक्कों को ले जाने के बजाय नोट रखना अधिक पसंद करते हैं इसलिए अभी इस योजना को जारी नहीं किया जाएगा।
लेकिन कोर्ट ने मामले की सुनवाई को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाने का आदेश दे दिया है क्योंकि जब इस मामले पर सुनवाई की जा रही थी तो कोर्ट के पास वो जरुरी कागजात जमा नहीं हुए थे जो केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए थे।
यह भी पढ़ें- दो वोटर आईडी कार्ड रखने वालों पर सरकार सख्त, एक साल की जेल और भारी जुर्माना तय
RBI ने किया सर्वे
इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने एक जरुरी बात कही है। कि वर्ष 2020 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक सर्वे किया गया था जिसमें अधिकतर लोगों से उनके सुझाव और राय मांगी गई थी कि उन्हें सिक्के अधिक पसंद हैं अथवा नोट। तो इस बात पर अधिक लोगों का यही जवाब रहा कि वे 10 रूपए और 20 रूपए के सिक्के के बदले नोट ही रखना पसंद करते हैं। इस बात से साफ़ पता चलता है कि सरकार 50 रूपए के सिक्के को जारी नहीं करने वाली।