News

EPFO: नौकरीपेशा के लिए खुशखबरी! आ गया PF का ब्याज, तुरंत ऐसे करें चेक

हाल ही में सरकार द्वारा करोड़ों EPF खाताधारकों के अकाउंट में 4 हजार करोड़ रूपए का ब्याज जमा किया गया है। इस बार कर्मचारी काफी खुश हैं क्योंकि समय से पहले खाते में ब्याज राशि जमा कर दी है

Published On:
EPFO: नौकरीपेशा के लिए खुशखबरी! आ गया PF का ब्याज, तुरंत ऐसे करें चेक

EPFO: क्या आपका हर महीने पीएफ काटता है तो आप पक्का इस पर लगने वाले ब्याज का इन्तजार कर रहें होंगे। आपको बता दें आपके लिए EPFO से जुडी एक बड़ी खबर है। सरकार ने इस बार समय से पहले कर्मचारी भविष्य निधि खाते में जमा रिटायरमेंट फंड को जमा कर दिया है। यह बात कर्मचारियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। इस साल PF खातों में 8.25% की ब्याज दर जमा कर दी गई है।

इस बार जल्दी आ गया पैसा

EPF कर्मचारी इस बार बहुत खुश हैं क्योंकि पीएफ का ब्याज इस साल पुरे पांच महीने पहले पीएफ खाते में जमा हो गया है। जबकि पिछली बार वित्त वर्ष 2023-24 में पीएफ ब्याज कर्मचारियों को अगस्त महीने से भेजना शुरू किया गया था। और यह राशि सभी के खातों में दिसंबर तक जमा हुई थी। इस बात की जानकारी देते हुए श्रम मंत्री ने कहा है कि इस बार खातों को अपडेट करने की प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो गयी थी और जून महीने तक वेरिफिकेशन पूरा हो गया था। इसके बाद पीएफ खातों में ब्याज का पैसा जमा किया गया है। जानकारी के लिए बता दें इस बार 32.39 करोड़ पीएफ खातों में 4,000 करोड़ रूपए का ब्याज जमा कर दिया गया। है

इस बार क्या हैं ब्याज दरें

केंद्र सरकार द्वारा हर साल PF बैलेंस में जमा होने वाली ब्याज दरें निर्धारित की जाती है। सरकार द्वारा तय ब्याज दर के आधार पर EPFO अपने ईपीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज राशि जमा करता है। इस बार पीएफ खातों में 8.25 ब्याज दर जमा की गई है। वित्त मंत्रालय ने यह ब्याज दर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित की थी।

अपने पीएफ बैलेंस को कैसे चेक करें?

क्या आप अपना पीएफ बैलेंस और ब्याज राशि को चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए आसान तरीकों को फॉलो करें।

SMS के माध्यम से- इसके लिए आपको अपने पंजीकृत नंबर से 7738299899 नंबर पर EPFOHO UAN टाइप करके सेंड करना है। इसके कुछ देर बाद आपके नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसमें आप पीएफ बैलेंस से सम्बंधित पूरी जानकारी देख सकते हैं।

मिस्ड कॉल से चेक करें- मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने पंजीकृत नंबर से 01122901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी है। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा जिसमें आप PF डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

UMANG ऐप से चेक करें- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से UMANG ऐप डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपको लॉगिन करना है। इसके बाद आप आसानी से अपनी पीएफ बैलेंस और जमा ब्याज की जानकारी देख सकते हैं।

EPFO
Author
Pankaj Yadav

Follow Us On

Leave a Comment