
Bihar Residence Certificate: बिहार राज्य में निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया अब और भी आसान हो गई। इस दस्तावेज को बनाने के लिए लोगों को अब घंटों तक सरकारी दफ्तर में खड़े होने की जरुरत नहीं है। बिहार सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू किया है जिसका फायदा आप कभी भी किसी भी समय उठा सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत आप घर बैठे एक स्मार्टफोन की सहायता से प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप स्टेटस चेक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
निवास प्रमाण पत्र अब आसानी से बनाए
निवास प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल आजकल हर सरकारी और गैर सरकारी काम में किया जाता है। बिहार सरकार ने RTPS पोर्टल को शुरू किया है जिसके तहत आप निवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं। आपको इसमें कोई भी शुल्क भुगतान नहीं करना होता। कुछ ही मिनटों में आप अपना निवास प्रमाण पत्र बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Residence Certificate बनाने के लिए आवेदन कैसे करें?
बिहार निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए नीचे दी हुई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको RTPS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना है।
- होम पेज में आपको सामान्य प्रशासन विभाग पर क्लिक करके आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अंचल स्तर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा। इसमें पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- फिर आपको Proceed पर क्लिक करके आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने हैं।
- इसके बाद आपको save annexure पर क्लिक कर देना है।
- अब आपने फॉर्म में सही जानकारी दर्ज की है या नहीं इसके लिए आपको प्रीव्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जानकारी चेक करने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है।
- आवेदन प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के बाद आपको एक रसीद मिलती है इसे आप सुरक्षित रख लें।
आवेदन स्टेटस चेक और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- उम्मीदवार को RTPS पोर्टल पर जाना है।
- होम पेज पर आपको नागरिक अनुभाग पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने सर्टिफिकेट डाउनलोड करें का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको अपना आवेदन नंबर और पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है।
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Download Certificate के बटन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपका निवास प्रमाण पत्र आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है।