
Best Job Degrees: 12वीं पास करने के बाद हर छात्र के मन में सवाल होता है कि उन्हें क्या पढ़ाई करनी चाहिर या किस फील्ड में आगे बढ़ना चाहिए ताकि उन्हें भविष्य में अच्छी नौकरी मिल सके और अपना करियर बेहतर बना सके। आज हम आपको कुछ खास डिग्रियों के बारे में बताने जा रहें हैं जिसमें आपको खूब प्लेसमेंट के अवसर भी प्राप्त होते हैं साथ ही हर महीने शानदार सैलरी भी मिलेगी।
यह भी देखें- Sarkari Job 2025: सरकारी नौकरी का मौका 50000 पदों पर होगी भर्ती, गाइडलाइन देखें इस वेबसाइट पर
बेहतरीन जॉब के लिए 2025 में बेस्ट डिग्रियां
तेजी से बढ़ रही इस दुनिया में लगातार जॉब्स की मांग बढ़ती जा रही है। बता दें आजकल टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग जैसी फील्ड्स में जाते हैं तो आपका करियर सेट हो जाएगा क्योंकि यहां नौकरी की मांग के साथ सैलरी भी अच्छी है। आप नर्सिंग, कम्प्यूटर साइंस, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशन, साइकोलॉजी, क्रिमिनल जस्टिस और मार्केटिंग जैसी डिग्री पाकर अपना भविष्य बना सकते हैं।
इन डिग्रियों में कहां मिलेगी जॉब?
तो चलिए जानते हैं आप इन डिग्रियों की पढ़ाई करके किन किन क्षेत्रों में नौकरी हासिल कर सकते हैं।
1. नर्सिंग (BSN)- देश में स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने के लिए आजकल हॉस्पिटल्स और क्लीनिकों में नर्सों की डिमांड बहुत अधिक रहती है। इस फील्ड में जाकर आपका करियर सेट हो जाएगा और आप महीने में बढ़िया सैलरी ले सकते हैं। आप हॉस्पिटल, क्लीनिक में काम करने के अलावा स्कूल, प्राइवेट प्रैक्टिस और होम हेल्थकेयर का काम भी कर सकते हैं।
2. कम्प्यूटर साइंस/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग- तेजी सी बढ़ती दुनिया में जक्ला कम्प्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे कामों की अधिक मांग की जा रही है। अगर आप इस डिग्री को करते हैं तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सॉफ्टवेयर बनाने, मशीन लरिंग और डेटा साइंस जैसी फील्ड्स में अपना करियर बना सकते हैं।
3. मैकेनिकल इंजीनियरिंग- अगर आप गाड़ी बनाने, मशीन बनाने और टेक्नोलॉजी से जुड़े काम करना चाहते हैं तो मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं। इस फील्ड में जॉब्स की डिमांड बहुत अधिक है।
4. बिजनेस एडिमिनिस्ट्रेशन- बिजनेस में रूचि रखने वाले इस डिग्री को कर सकते हैं। आप इसमें बिजनेस से जुड़ी जानकारी समझते हैं। आप अपना बिजनेस तो शुरू कर सकते हैं साथ में आपको कंपनियों, नए स्टार्टअप्स, कंसल्टिंग फर्मों, सरकारी विभागों और गैर सरकारी संगठन में मैनेजर अथवा लीडर की नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।
5. एजुकेशन डिग्री- क्या आप शिक्षा क्षेत्र में जाना पसंद करते हैं तो एजुकेशन में टीचिंग डिग्री ले सकते हैं। आप प्राइमरी स्कूल, सेकेंडरी स्कूल, स्पेशन एजुकेशन और प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने का काम कर सकते हैं।
6. साइकोलॉजी- अगर आप मानसिक स्वस्थ्य क्लीनिक, हॉस्पिटल, स्कूल, रिसर्च सेंटर और कंपनियों के HR विभाग फील्ड में नौकरी चाहते हैं तो साइकोलॉजी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
7. आपराधिक न्याय (क्रिमिनल जस्टिस)- इस डिग्री में आप कानून और अपराध से जुड़ी जानकारी जानते हैं। नौकरी की बात करें तो इसमें पुलिस विभाग, कोर्ट, प्राइवेट सिक्योरिटी, जेल और सरकारी एजेंसियों में नौकरी मिलती है।
8. मार्केटिंग- आज के समय में मार्केटिंग का काम डिजिटल तरीके से किया जा रहा है। अगर आप इस डिग्री को करते हैं तो सोशल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग और डेटा एनालिसिस से जुड़ी जॉब्स पा सकते हैं।