
Indian Navy Recruitment 2025: क्या आपका भारतीय नौसेना में शामिल होकर नौकरी करने का सपना है तो आपके लिए बहुत बढ़िया खबर आई है। हाल ही में इंडियन नेवी ने बेरोजगार युवाओं के लिए सिविलियन ट्रेड्समैन के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें ग्रुप सी के तहत यह भर्ती कराई जाएगी जिसके लिए 1,266 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है जो कि 21 दिनों तक रहेगी।
यह भी देखें- CISF Bharti 2025: CISF में 70 हजार पदों पर भर्ती होगी, कब से शुरू होगी भर्ती देखें पूरी डिटेल्स
शैक्षणिक योग्यता क्या है?
भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा सम्बंधित ट्रेड से अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी होनी आवश्यक है।
कितना मिलेगा वेतन?
भर्ती के तहत जिन भी उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा उन्हें इस पद के लिए काफी बढ़िया सैलरी मिलने वाली है। हर महीने एक 19,900 रूपए से लेकर 63,200 रूपए की सैलरी मिलेगी।
आयु सीमा
- भर्ती में अप्लाई करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
- एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
- ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
- विकलांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न क्या है?
पद के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के तहत 100 अंक पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे की होने वाली है। इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं अंग्रेजी के प्रश्न पीछे जाएंगे।