News

अब आधार कार्ड में बार-बार अपडेट नहीं होंगे! इन चीजों पर लगेगी लिमिट, जानें नए नियम

क्या आप आजकल अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज कराने की सोच रहें हैं तो सावधान हो जाइए। UIDAI ने बार बार जन्मतिथि बदलने के लिए रोक लगा दी है अब आप इस काम को केवल एक बार ही कर पाएंगे।

Published On:
अब आधार कार्ड में बार-बार अपडेट नहीं होंगे! इन चीजों पर लगेगी लिमिट, जानें नए नियम

आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हमारी पहचान के साथ कई कार्यों को पूरा करने में प्रयोग किया जाता है। हाल ही में UIDAI द्वारा इसके कुछ नियमों में बदलाव किया गया है जो आपको जानना बेहद जरुरी है। बता दें UIDAI के CEO भुवनेश कुमार का कहना है कि नए नियमों के तहत जन्मतिथि और बायोमेट्रिक्स बार बार चेंज करने की प्रक्रिया बंद की जाएगी ताकि धोखाधड़ी के मामलों में रोक लगाई जा सके। अगर आप भी अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज करवाना चाहते हैं तो उससे पहले लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी देखें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, आधार कार्ड से उम्र तय करना गलत Age Proof में नहीं होगा आधार का इस्तेमाल

जन्मतिथि चेंज करने के लिए क्या करना होगा?

नए नियम के तहत अब अगर आप अपनी जन्मतिथि सुधारना अथवा चेंज करवाना चाहते हैं तो आपको ओरिजिनल बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ने वाली है। आपको पहले इस सर्टिफिकेट में चेंज करना है। यह सख्त नियम उन लोगों के लिए लागु हुआ है जो गलत और फर्जी तरीके से अपनी नौकरी, खेल अथवा अन्य कार्यों में जन्मतिथि चेंज करवाते हैं। संस्था पहले की तरह आपके द्वारा दिए गए किसी भी दस्तावेज को प्रूफ नहीं मानेगी। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग जैसे एडवांस तकनीकों का प्रयोग किया जाएगा और सरकारी दस्तावेज के आधार पर ही जानकारी का सत्यापन किया जाएगा।

फर्जीवाड़े और गलत कामों पर रोक

सीओ भुवनेश कुमार का कहना है कि लोग अपने फायदे के लिए फर्जी तरीके से आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि चेंज करवा रहें हैं। गलत तरीके से जन्मतिथि बदलाने के मामले अधिकतर नौकरी पाने के लिए साल अधिक करना अथवा क्रिकेट टीम में खेलने के उम्र कम कराने में आ रहें हैं। लेकिन आपको बता दें यह एक गैर क़ानूनी काम है जिससे आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।

UIDAI फिंगरप्रिंट और फोटो धोखाधड़ी को रोकने के लिए AI एल्गोरिदम का इस्तेमाल करेगा ताकि सही तरीके से बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज हो। इसके अतिरिक्त फिंगरप्रिंट से बार बार जानकारी अपडेट करने के सिस्टम में भी रोक लगेगी इसके लिए लिमिट तय की जाएगी।

aadhaar update
Author
Pankaj Yadav

Follow Us On

Leave a Comment