
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रुप (ए) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 109 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। AIIMS जोधपुर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
भर्ती की योग्यता शर्तें
शैक्षणिक योग्यता: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या एमडी की डिग्री होनी चाहिए, इसके अलावा संबंधित विषय में प्रायोगिक अनुभव होना जरुरी है।
आयु सीमा: इस भर्ती एक लिए आवेदक की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है, एससी/एसटी वर्ग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी, वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, यानी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन निर्धारित होगा।
आवेदन शुल्क
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग उम्मीदवारों को 3000 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 200 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले AIIMS की ऑफिशयल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर Recruitment/Apply Online के सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर जरुरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फ्रॉम को सबमिट कर दें।
- आखिर में फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
वेतन विवरण
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रतिमाह 1,01,500 रूपये से 1,23,100 रूपये तक वेतन दिया जाएगा, इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएगी।