News

रेलवे परीक्षा नियमों में बड़ा बदलाव! अब ये सामान ले जा सकेंगे कैंडिडेट्स, फॉर्म भरने का तरीका भी बदला

रेलवे ने सभी धर्मों का सम्मान और आस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा नियमों में बदलाव कर दिया है। जो छात्र धार्मिक चीजे पहनकर एग्जाम देते हैं वे अब आजादी से अपना एग्जाम दे सकते हैं।

Published On:
रेलवे परीक्षा नियमों में बड़ा बदलाव! अब ये सामान ले जा सकेंगे कैंडिडेट्स, फॉर्म भरने का तरीका भी बदला

रेलवे परीक्षा में शामिल होने के लिए रेलवे विभाग ने कई कड़े नियम बनाए हैं जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। एग्जाम सेंटर में अगर कोई छात्र पगड़ी, हिजाब, कड़ा अथवा क्रॉस जैसे धार्मिक सामान को पहनकर आता था तो उसे एग्जाम में नहीं बैठने देते थे अथवा उसे एग्जाम सेंटर में यह चीज ले जाने की अनुमति नहीं मिलती थी। लेकिन अब इन सभी छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है रेलवे ने अपने ये सभी नियम बदल लिए हैं अब आप इन सभी धार्मिक चीजों को पहनकर परीक्षा देने जा सकते हैं। सभी धर्मों का सम्मान और आस्था बनाए रखने के लिए इन नियमों को शुरू करने का फैसला लिया गया है।

यह भी देखें- New Rules: इंडिया गेट पर अब पिकनिक नहीं मना सकेंगे, जानिए नए नियम

रेलवे परीक्षा में मिलेगी धार्मिक स्वतंत्रता

जैसा की आप जानते हैं रेलवे परीक्षा में ड्रेस कोड को लेकर काफी सख्त नियम बनाए गए थे। यानी की आप परीक्षा में किसी भी प्रकार का धार्मिक सामान नहीं ली जा सकते थे इससे कई छात्र-छात्राओं की आस्था को ठेस भी पहुंचता था। लेकिन रेलवे विभाग द्वारा शुरू किए गए नए नियमों के तहत इन मामलों में उम्मीदवारों को स्वतंत्रता मिलने वाली है। छात्रों की धार्मिक आस्था को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

रेलवे का कहना है कि उम्मीदवार परिसखा में धार्मिक चीजे पहन सकते हैं उन्हें इससे कोई भी दिक्क्त नहीं है। लेकिन परीक्षा में होने वाली जांच और नियम पहले की तरह ही सख्त होने वाले हैं।

अब इस तरीके से होंगे आवेदन

जानकारी के लिए बता दें रेलवे ने परीक्षा में आवेदन करने के कुछ नियम और तरीको में भी परिवर्तन किया है। आवेदन में वन टाइम रजिस्ट्रशन सिस्टम को लागू किया गया है। अब आप आसानी से अपना फॉर्म फिल कर सकते हैं। सरल भाषा में कहें तो इस सिस्टम के लागू होने से छात्र को दोबारा से डिटेल्स दर्ज नहीं करनी पड़ेगी।

railway exam railway exam rules
Author
Pankaj Yadav

Follow Us On

Leave a Comment