
Bihar ANM Vacancy 2025: क्या आप बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में शामिल होकर सेवा करना चाहते हैं और साथ ही अपने करियर को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। हाल ही में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने Auxiliary Nursing & Midwifery (ANM) के लिए बंपर पदों हेतु भर्ती निकाली है। राज्य में 5006 पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से शुरू होंगे और जो 28 अगस्त 2025 तक होते रहेंगे। इसके बाद यदि आप आवेदन करने की सोचते हैं तो आपके हाथ से भर्ती का मौका चला जाएगा।
पदों का विवरण कैसे होगा?
जानकारी के लिए बता दें भर्ती तीन अलग अलग श्रेणी के लिए निकाली गई है। इनके लिए पदों की संख्या भी अलग अलग निर्धारित की गई है।
ANM (HSC) | 4,197 पद |
ANM (RBSK) | 510 पद |
ANM (NUHM) | 299 पद |
टोटल पद | 5,006 पद |
आवेदन शुल्क
भर्ती के तहत सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों से 500 रूपए और बिहार के एससी, एसटी, महिला एवं विकलांग उम्मीदवारों से 125 रूपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। शुल्क आपको ऑनलाइन मोड से ही जमा करना है।
शैक्षणिक योग्यता
भर्ती में वे ही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जिनके पास Auxiliary Nursing & Midwifery (ANM) का दो साल का डिप्लोमा किया है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करना है।
भर्ती में आवेदन करने के लिए आयु सीमा
भर्ती में उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया क्या है?
उम्मीदवार का पहले CBT टेस्ट लिया जाएगा जो कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयारी होगी। इस लिस्ट में जिसके नंबर अच्छे रहेंगे उसका चयन भर्ती में हो जाएगा।
परीक्षा पैटर्न कैसे होगा?
यह परीक्षा 60 अंकों की होने वाली है जिसमें 60 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पीछे जाएंगे। यानी की प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहने वाला है। यह परीक्षा 2 घंटे के होगी जिसमें किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- होम पेज पर पहुंचकर आपको वन टाइम रजिस्ट्रशन प्रक्रिया को करना है।
- इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
- आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना है।
- लास्ट में आपको दोबारा से जानकारी चेक कर लेनी है और सबमिट पर क्लिक करना है।
- आपको आवेदन की रसीद मिलेगी जिसे प्रिंट आउट कर भविष्य के लिए संभाल कर रख लें।