
बिहार सरकार ने शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं एक लिए बड़ी खुशखबरी दी है, दरअसल बीपीएससी के टीचर भर्ती परीक्षा के लिए युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। बिहार के शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है, इसके अलावा उन्होंने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) की भी घोषणा की है। ऐसे में BPSC TRE-4 & STET 2025 परीक्षा का आयोजन और आवेदन कब से शुरू की जाएगी, चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
BPSC STET 2025 परीक्षा तिथि
BPSC STET भर्ती परक्षा आवेदन को लेकर मंत्री ने यह भी बताया की एसटीईटी के रिजल्ट के बाद बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा से पहले STET भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन 8 सितंबर से 16 सितंबर तक लिए जाएंगे और इसके लिए परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्ट 1 नवंबर तक जारी किया जाएगा।
दिसंबर में होगी TRE-4 परीक्षा
बिहार सरकार ने चौथे चरण की बिहार शिक्षा भर्ती परीक्षा (TRE-4) की तारीख भी घोषित कर दी है, मंत्री ने बताया की बीपीएससी द्वारा आयोजित TRE-4 परीक्षा 16 दिसंबर से 19 दिसंबर, 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 20 से 24 जनवरी, 2026 के बीच जारी किया जाएगा।
राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पिछले दिनों घोषणा में यह साफ कर दिया था की बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करवा दी जाएगी। बता दें, बड़ी संख्या में छात्र TRE-4 के पहले STET परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे, जिसे देखते हुए सरकार ने छात्रों की मांग मानते हुए अब STET परीक्षा को पहले आयोजित कराने की घोषणा कर दी है।