
बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शनदार मौका आया है। हाल ही में छह अलग अलग विभागों के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चतुर्थ स्नातक स्तरीय आयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL-4) के लिए भर्ती नोटिफिकेशन निकाला है जिसके तहत बंपर पदों पर भर्ती प्रक्रिया होने वाली है। तो चलिए भर्ती के बारे में पूरी जानकारी लेख में जानते हैं।
यह भी देखें- IB Security Assistant (SA) Recruitment 2025: 4987 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए शानदार मौका, ऑनलाइन करें आवेदन
भर्ती की पूरी जानकारी!
चतुर्थ स्नातक स्तरीय आयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL-4) के लिए 1,481 पद जारी किए गए हैं जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती की वेबसाइट पर जाकर 18 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 है।
पद और उनके लिए योग्यता
यह भर्ती अलग अलग विभाग के पदों के लिए कराइ जाएगी। आइए जानते हैं प्रत्येक पद के लिए योग्यता और कुल पद कितने हैं।
- सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 1064 पद निकाले गए हैं। इसके लिए योग्यता ग्रेजुएशन पास है।
- योजना सहायक के लिए 1064 पद निकाले गए हैं। इसके लिए योग्यता ग्रेजुएशन पास है।
- कनीय सांख्यिकी सहायक के लिए 5 पद हैं। इन पदों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का गणित, अर्थशास्त्र, कॉमर्स अथवा सांख्यिकी से ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है।
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के लिए 1 पद निकला है। उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास किया गया हो और साथ में PGDCS/BCA/BSc IT आदि।
- अंकेक्षक (वित्त विभाग) के लिए 125 पद जारी किए गए हैं। उम्मीदवार का ग्रेजुएशन कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स विषय से पास किया गया हो।
- अंकेक्षक (सहयोग समितियाँ) के लिए 198 पदों के लिए उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन गणित अथवा कॉमर्स से ग्रेजुएट पास किया हो।
भर्ती के लिए आयु सीमा
जिन उम्मीदवार की आयु 21 से 37 साल के बीचे है वे भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। बिहार की मूली निवासी महिलाओं को 35 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। सरकारी नियम के आधार पर अन्य आरक्षित वर्गों को आयु सीमा छूट भी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया क्या है?
भर्ती में उम्मीदवार का चयन करने के लिए दो चरणों में परीक्षा कराई जाएगी। प्रारंभिक और मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का चयन होगा।
परीक्षा का पैटर्न
भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता के प्रश्न शामिल किए गए हैं। इस Prelims परीक्षा में 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न चार अंकों का है अगर एक उत्तर गलत होता है तो 1 अंक काट दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क क्या है?
भर्ती में आवेदन शुल्क श्रेणी के आधार पर निर्धारित किया गया है। अगर आप सामान्य, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) एवं अन्य राज्य के उम्मीदवार हैं तो आपको 540 रूपए की फीस देनी है। वही एससी, एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार एवं विकलांगों को 135 रूपए का शुल्क भुगतान करना है।
परीक्षा में ले जा सकते किताब?
इस परीक्षा की खास बात यह है कि उम्मीदवार इसमें अपने साथ किताब भी ले जा सकते हैं। जी हाँ प्रत्येक सेक्शन के लिए एक किताब मान्य है। आप NCERT की सामान्य ज्ञान, गणित और सामान्य अध्ययन की बुक ले जा सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई उम्मीदवार अपने साथ गाइड अथवा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाता है तो उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिए जाएगा।