
रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। दरअसल रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2418 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो गई हैं, जिसमें आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी अंतिम तिथि 11 सितंबर, 2025 तक इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी देखें: NABARD भर्ती 2025: टेक्निकल सुपरवाइजर की बंपर वैकेंसी, 1.15 लाख सैलरी! अभी करें अप्लाई
अप्रेंटिस भर्ती की योग्यता शर्तें
शैक्षणिक योग्यता: अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा उनके पास नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेटस काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
Central Railway Apprentice भर्ती आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाएं।
- अब होम पेज पर आप RRCCR Apprentice Recruitment Apply Online के लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब नया पेज खुलेगा, यहाँ आप रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही से भर दें।
- अब फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन शुल्क जमा करें।
- आखिर में फॉर्म को सबमिट कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
यह भी देखें: RPSC शिक्षक भर्ती 2025: 3200+ स्कूल लेक्चरर पदों पर भर्ती शुरू, B.Ed वालों के लिए सुनहरा मौका
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों एक चयन कक्षा 10वीं व आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है, इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यहाँ सफल होने वाले उम्मीदवारों को इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सेन्ट्रल रेलवे के अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, इसमें अनारक्षित वर्ग और ओबीसी वर्ग उम्मीदवारों के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित है। जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी व महिला वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
यह भी देखें: बिहार में ANM की बड़ी भर्ती! 5006 पदों पर सीधी बहाली, आज से आवेदन शुरू!