
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो अगस्त का महीना आपके लिए ढेरों सरकारी नौकरी (Government Jobs) के ऑफर्स लेकर आया है। बता दें, अगस्त के महीने में 30 हजार से अधिक सरकारी भर्तियां निकली हैं, जिनके लिए आप इसी महीने तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्तियां 10वीं उत्तीर्ण से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों तक के लिए निकाली गई हैं, यहाँ हम आपको ऐसे ही कुछ सरकारी भर्तियों की जानकारी प्रदान करेंगे, जिनके लिए आप अपनी योग्यता के अनुसार अगस्त तक के लिए आवेदन कर सकेंगे।
SBI क्लर्क भर्ती
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं तो, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। SBI क्लर्क भर्ती 2025 के तहत कुल 6589 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। इस भर्ती के लिए 26 अगस्त तक आवेदन का आखरी मौका है, ऐसे उम्मीदवार जिनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री है और उनकी आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच है वह आवेदन कर सकते हैं।
IB सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव भर्ती
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव के कुल 4987 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार जिनकी आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच है वह आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से 17 अगस्त, 2025 तक चलेंगी। IB SA/Exec. भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रूपये तक का वेतन दिया जाएगा।
यूपी में शिक्षकों की भर्ती
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड के 7466 शिक्षक पदों पर भर्तियां निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेंगी। शिक्ष भर्ती के लिए आवेदक उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी जरुरी है, इसके साथ ही उम्मीदवार के पास अंग्रेजी, गणित, सामाजिक गणित, आर्ट्स, हिंदी उर्दू, संस्कृत, जीव विज्ञान जैसे विषयों में बीएड की डिग्री होनी चाहिए।
BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती
भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कांस्टेबल ट्रेड्समैन की 3588 भर्तियां निकली है, इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2025 निर्धारित है। BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष की आयु के उम्मीदवार जो दसवीं उत्तीर्ण हैं और उनके पास ITI की डिग्री है वह आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे स्केल के तहत 21700 रूपये से लेकर 69100 रूपये का वेतन मिलेगा।
OICL असिस्टेंट भर्ती
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिटेंट की पोस्ट पर 500 भर्तियां निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2025 निर्धारित है। OICL असिस्टेंट भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार जिनकी आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकते हैं।