
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। IB ने स्कियोरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 455 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। IB Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आईबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रया को पूरा कर सकते हैं।
IB भर्ती 2025 पदों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 455 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, जिनका विवरण श्रेणी अनुसार निम्नलिखित है।
- जनरल श्रेणी: 219 पद
- EWS श्रेणी: 46 पद
- ओबीसी श्रेणी: 90 पद
- एससी श्रेणी: 51 पद
- एसटी श्रेणी: 49 पद
भर्ती की योग्यता शर्तें
- शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 10वीं उत्तीर्ण होने चाहिए, इसके साथ ही उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस (LMV) के साथ एक साल का ड्राइविंग अनुभव होना जरुरी है।
- आयु सीमा: स्कियोरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर भर्ती के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 650 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 550 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।