
Kanya Sumangala Yojana 2025: केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई प्रकार की लाभकार योजनाएं शुरू की जाती है जिसके तहत उन्हें आर्थिक सहयता प्राप्त की जा सके। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया गया है जिसके तहत बेटी को 25 हजार रूपए को आर्थिक सहायता मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें योजना का लाभ आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही मिलेगा जिसमें पात्र बालिकाओं को शामिल किया जाएगा।
Kanya Sumangala Yojana 2025
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019 में इस योजना का शुरू किया गया था जिसके तहत बेटियों को 15 हजार रूपए की राशि दी जाती थी लेकिन पिछले साल इस राशि में बढ़ोतरी की गई है जो कि अब 25 हजार रूपए है।
बता दें बेटी को यह आर्थिक सुविधा जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई पूरी करने के उद्देश्य से दी जा रही है। योजना के तहत मिलने वाली राशि बेटी को कई चरणों में सौंपी जाएगी। जब बेटी का जन्म होता तो उस समय 5,000 रूपए की राशि मिलेगी। जब बच्ची पास होकर अलग अलग कक्षाओं में प्रवेश करेगी तो कुछ राशि उस समय दी जाएगी। अंतिम क़िस्त में 7.000 रूपए की राशि मिलती है जो बेटी के 12वीं पास करने पर ही दी जाएगी। जब बेटी 18 साल की पूरी हो जाती है तो वह इस पैसे का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई के लिए कर सकती है।
योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड
- उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख तक होनी चाहिए।
- परिवार में केवल दो बेटियां को ही लाभ मिलेगा।
- अगर किसी महिला की दो जुड़वाँ बेटियां है तो उनको भी लाभ दिया जाएगा।
- यदि किसी महिला की पहली संतान बेटी होती है और दूसरी संतान में दो जुड़वां बेटियां होती हैं तो वे भी इस योजना के पात्र समझी जाएंगी।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- बेटी की फोटो
- माता पिता के साथ बेटी की फोटो
- टीकाकरण का कार्ड
- निवास स्थान प्रमाण पत्र
- बेटी के स्कूल एडमिशन का प्रूफ
कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी हुई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।
स्टेप-1 अपनी यूजर ID बनाए
- इसके लिए आपको सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- अब होम पेज में आपको नागरिक सेवा पोर्टल का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में कुछ नियम और शर्ते आएंगी उन्हें पढ़कर निचे दिए हुए Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- इस फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी गई उसे सही सही भरें।
- इसके बाद आपको Send SMS OTP के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा उसे ओटीपी बॉक्स में डाले और Verify & Sign-UP पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आपका ऑनलाइन पंजीकरण हो जाता है। फिर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलता है। जो आगे के प्रोसेस में काम आएगा।
स्टेप- 2 लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें
- अब आपको फिर से MSKY Portal पर विजिट करना है।
- लॉगिन करने के लिए मिली हुई यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें।
- इसके बाद आपके सामने कन्या सुमंगला योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- अब फॉर्म को ध्यान से पढ़कर जानकारी भरना शुरू करें।
- फिर आपको अपनी बैंक पासबुक की पीडीएफ कॉपी को ऑनलाइन ओपलोड करना है।
- इसके बाद Go पर क्लिक करें।
स्टेप- 3 फॉर्म जमा करें
- Go पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है कि आपकी कितनी बेटी है। अगर आपकी पहली बेटी है तो Girl Child- I, दूसरी बेटी है तो Girl Child- II और यदि जुड़वाँ बेटी है तो Girl Child- III पर क्लिक कर देना है।
- लास्ट में आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।