
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) की और से ग्रुप-2 सबग्रुप-3 भर्ती 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 339 पदों पर भर्तिअलग-अलग विभागों में की जाएगी। इसमें कार्यालय नगर पालिका निगम, कार्यालय आयुक्त, कार्यालय प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनायलय जैसे कुल 28 विभाग शामिल हैं।
MPESB Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर, 2025 से शुरू होगी, वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने के बाद आवेदन पत्र में 28 सितंबर तक ऑनलाइन संसोधन किया जा सकता है।
भर्ती की योग्यता शर्तें
शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यलाय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। भर्ती के लिए हर पद के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है।
आयु सीमा: भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 निर्धारित है, आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी। जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
परीक्षा शुल्क
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा, अनारक्षित वर्ग उम्मीदवारों के लिए 500 रूपये शुल्क जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और निःशक्तजन (PwD) वर्ग उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
MPESB भर्ती ऐसे करें आवेदन
- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार सबसे पहले MPESB की ऑफिशयल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर Recruitment सेक्शन में आवेदन लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म में जरुरी जानकारी भरें।
- इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर इसे सबमिट कर दें।
- आखिर में फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
वेतन विवरण
MPESB Vacancy 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 19,500 रूपये से 1,77,000 रूपये तक बेसिक सैलरी प्रदान की जाएगी।