
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है, नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHCP) ने जूनियर इंजीनियर और विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत एनएचपीसी ने असिस्टेंट राजयभाषा ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों के लिए कुल 248 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NHCP की ऑफिशियल वेबसाइट www.nhpcindia.com पर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NHPC भर्ती 2025 पदों का विवरण
NHPC भर्ती 2025 के तहत कुल 248 पदों पर रिक्तियों का विवरण निम्नलिखित है।
- असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर: 11 पद
- जूनियर इंजीनियर (सिविल): 109 पद
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 46 पद
- जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): 49 पद
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन): 17 पद
- सीनियर अकाउंटेंट: 10 पद
- सुपरवाइजर: 1 पद
- हिंदी ट्रांसलेटर: 5 पद
भर्ती की योग्यता शर्तें
आयु सीमा: इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है, इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है, यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो लॉगिन करें।
- लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें।
- जानकारी भरकर जरुरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब फॉर्म को सबमिट कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 708 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/एक्स-सर्विसमैन/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
वेतन विवरण
- असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर के लिए 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रूपये तक
- जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर, सीनियर अकाउंटेंट के लिए 29,600 रुपये से लेकर 1,19,500 रूपये तक
- हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 27,000 रुपये से लेकर 1,05,000 रूपये तक