
OICL Notification for Recruitment: काफी टाइम बाद ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट के लिए बंपर पद जारी किए हैं। जो युवा इस भर्ती का लम्बे समय से इन्तजार कर रहे थे उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का यह अच्छा अवसर है। भर्ती के तहत 500 खाली पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसमें बैकलॉग वैकेंसी को भी शामिल किया जाएगा। भर्ती नोटिफिकेशन वेबसाइट पर 1 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा जिसमें आप भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जान सकते हैं।
यह भी देखें- SSC MTS 2025: 8326 पदों पर भर्ती शुरू! 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन
OICL असिस्टेंट भर्ती 2025
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) एक भारतीय बीमा कंपनी है जो समय समय पर जरुरत के हिसाब से युवाओं के लिए खाली पद जारी करती है। इस बार कंपनी ने असिस्टेंट (क्लास III) के लिए 500 पद निकाले हैं। जिसके लिए आवेदन 2 अगस्त से शुरू होने जा रहें हैं। इच्छुक उम्मीदवार समय से पहले कंपनी की वेबसाइट पर orientalinsurance.org.in जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखों का रखें ध्यान
ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी डेट | 1 अगस्त 2025 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू डेट | 2 अगस्त 2025 |
ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट | 17 अगस्त 2025 |
टियर 1 परीक्षा तिथि | 7 सितंबर 2025 |
टियर 2 परीक्षा तिथि | 28 अक्टूबर 2025 |
रीजनल लैंग्वेज टेस्ट | जल्द जारी होगी |
भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है?
उम्मीदवार का चयन भर्ती में तीन चरणों के माध्यम से किया जाएगा।
- टियर 1 परीक्षा- सबसे पहले आपको यह परीक्षा देनी है इसके बाद ही आप दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
- टियर 2 परीक्षा- पहली परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को टियर 2 परीक्षा देनी है। यह मेन परीक्षा है।
- रीजनल लैंग्वेज टेस्ट- दोनों परीक्षा में पास होने के बाद आपको रीजनल लैंग्वेज टेस्ट देना होगा।
इन तीनों टेस्ट में पास होने के बाद आपका चयन पद हेतु हो जाता है।
आवेदन प्रक्रिया क्या है?
भर्ती में आवेदन 2 अगस्त 2025 से शुरू किए जाएंगे। उम्मीदवार ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) की ऑफिसियल वेबसाइट https://orientalinsurance.org.in/ पर जाकर 17 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।