
देश में सोलर पैनल सिस्टम को बढ़ावा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर योजना को शुरू किया गया है। योजना में जुड़ने के लिए लोगों को आवेदन करना पड़ता है जिसके बाद उन्हें सब्सिडी का लाभ मिलता है। सब्सिडी की सहायता से आप बहुत कम दाम पर अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
सोलर पैनल सूर्य की रौशनी में ऊर्जा का निर्मणा करते हैं जिसे आप अपने घर में बिजली उपकरणों को चलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। सोलर पैनल लगाकर आप केवल बिजली कटौती की समस्या से छुटकारा नहीं पाते बल्कि भारी बिजली बिलों के खर्चे से भी बचते हैं। आइए जानते हैं योजना में आवेदन करके लाभार्थी को क्या क्या लाभ मिलते हैं।
पीएम सूर्य घर योजना
भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर योजना लोगों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। सरकार का उद्देश्य है जो भी नागरिक अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं वे इस योजना के तहत आवेदन करके सब्सिडी और लोन का लाभ ले सकते हैं।
SBI से मिल रहा लोन और भारी सब्सिडी
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना में एसबीआई बैंक जुड़कर लोगों की मदद कर रहा है। योजना के तहत यदि आप एसबीआई बैंक से लोन लेते हैं तो आपको यह बहुत कम ब्याज दर (शुरुआती 6%) पर मिलता है। सरकार आपको सोलर पैनल खरीदने पर भारी सब्सिडी दे रही है। यदि आप 1 किलोवाट का सिस्टम खरीदते हैं तो इस पर 30,000 रूपए की सब्सिडी, 2 किलोवाट में 60,000 और 3 किलोवाट में 78,000 रूपए की सब्सिडी मिलती है।
किन लोगों को मिलेगा लोन?
अपनी छत पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए देश का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। सोलर पैनल के लिए आपके पास अच्छी छत और मजबूत छत होनी चाहिए। यदि आप एसबीआई बैंक से योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करते है तो आवेदक की अधिकतम उम्र 65 साल होनी चाहिए।
योजना के तहत कितनी मिलेगी लोन राशि
योजना में आवेदन करके उम्मीदवार 2 से 6 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकता है। अगर आप 2 लाख का लोन निकाल रहें हैं तो इसमें आपकी इनकम नहीं पूछी जाएगी। वही अगर आप 2 लाख से अधिक 6 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपकी इनकम पूछी जाएगी। जिन लोगों की सालाना आय 3 लाख से ऊपर है वो इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लोन अमाउंट में आपको केवल 10% मार्जिन मनी देनी होती है।
लोन को चुकाने के लिए समय सीमा और ब्याज दर
2 लाख रूपए के लोन की ब्याज दर सालाना 6% है। और अगर आपने 2 से 6 लाख रूपए का लोन लिया है तो इसके लिए सालाना 8.15% ब्याज दरें निर्धारित है। लोन को चुकाने की समय सीमा 120 महीने है यानी की आपको यह लोन को 10 में चुकाना होगा। खास बात यह है कि यदि आप इस लोन को समय से पहले चुका लेते हैं तो आपको कोई भी प्रीपेमेंट नहीं भरनी होगी।
लोन के लिए कैसे करें आवेदन?
- उम्मीदवार को इसके लिए सर्वप्रथम पीएम सूर्य घर योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://pmsuryaghar.gov.in पर क्लिक करना है।
- होम पेज में पहुंचकर आपको अपना राज्य और बिजली वितरण कंपनी को सेलेक्ट करना है।
- पोर्टल में आप सोलर पैनल से सम्बंधित सभी जानकारी चेक कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको इसमें अपनी पसंद का विक्रेता और सोलर यूनिट का ब्रांड सेलेक्ट करना है।
- आवेदन प्रक्रिया के बाद आप Jansmarth Portal पर जाकर विजिट करके लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं।