
रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है, दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिस के 3518 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो गई है और इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दक्षिण रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती पदों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दक्ष्णिक रेलवे में कुल 3518 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, इसमें Carriage & Wagon Works Perambur अप्रेंटिस के लिए 1394 पद, Central Workshop, Golden Rock अप्रेंटिस के लिए कुल 857 पद और Signal and Telecom Workshop Units, Podanur अप्रेंटिस के लिए कुल 1267 पद आरक्षित हैं।
अप्रेंटिस भर्ती की योग्यता शर्तें
शैक्षणिक योग्यता: रेलवे में अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदक उम्मीदवार के पास 10th, 12th या ITI की डिग्री होनी आवश्यक है।
आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिक आयु पदानुसार 22/ 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको एक्ट अप्रेंटिस 2025-26 पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज में रजिस्टर लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में जरुरी जानकारी भर दें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें।
- आखिर में फॉर्म का प्रिंटआउट निकलकर इसे अपने पास सुरक्षित रख लें।
स्टाइपेंड
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 10वीं पास फ्रेशर उम्मीदवार को 6000 रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा, इसके अलावा 12वीं पास एवं आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवार को 7000 रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।