
देश में लाखों युवाओं के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा साल भर में कई तरह की प्राइवेट और सरकारी भर्तियां निकाली जाती है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए बंपर भर्ती निकलने वाली है। जानकारी के बता दें हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 243 पद जारी किए गए हैं। यह भर्ती एम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंश कॉर्पोरेशन (ESIC) द्वारा निकाली गई है। आइए इस लेख में भर्ती से जुड़ी जानकारी और आवेदन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानते हैं।
यह भी देखें- यूपी में निकली सरकारी भर्ती, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर हो रही है भर्ती, 7 अगस्त तक करें आवेदन
भर्ती जानकारी क्या है?
असिस्टेंट प्रोसेसर पदों के लिए भर्ती जारी की गई है। 243 पदों को श्रेणी के आधार पर बांटा गया है। बता दें जनरल कैटेगरी के लिए 97, SC- 40, ST- 18, OBC-63 और EWS श्रेणी के लिए 25 पद जारी किए गए हैं। भर्ती में आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 है। इच्छुक नागरिक ESIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास MD अथवा MS की डिग्री होनी आवश्यक है।
- डिग्री के अलावा उम्मीदवार के पास सिनियम रेजिडेंट के तहत 3 साल की टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा जो मेडिकल ऑफिसर्स ESIC में काम कर रहें हैं उन्हें 5 साल की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या है?
आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको इंटरव्यू देने जाना है अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तो आपका सिलेक्शन हो जाएगा। यानी की उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर ही होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी?
इंटरव्यू में पास होने के बाद उम्मीदवार का चयन पद के लिए हो जाएगा। पे मेट्रिक्स लेवल 11 के तहत आपको हर महीने 67,700 रूपए से लेकर 2,08,700 रूपए तक की सैलरी मिलेगी।
आवेदन शुल्क क्या है?
भर्ती में आवेदन करने के बाद आपको निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करना है। जितने भी उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से आते हैं उन्हें 500 रूपए का शुल्क देना है। इसके अलावा महिला, एससी, एसटी, विकलांग, एक्स-सर्विसमैन एवं ESIC के कर्मचारियों के लिए शुल्क माफ़ है।
आवेदन प्रक्रिया क्या है?
- उम्मीदवार को सर्वप्रथम https://www.esic.gov.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- यहाँ से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यान से दर्ज करें और आपको मांगे गए दस्तावेज भी फॉर्म के साथ अटैच करने हैं।
- अब आपको यह फॉर्म लिफ़ाफ़े में डालकर बंद करना है।
- इस पर आपको एप्लिकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर फॉर मेडिकल इंस्टीट्यूशन्स लिखना है।
- आवेदन फॉर्म में जो पता दिया गया है यह लिफाफा आपको वहां स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देना है।