
राजस्थान सरकार समय समय पर अपने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए भर्ती हेतु बंपर पद जारी करती रहती है। इस बार पशु चिकत्सा अधिकारी (Veterinary Officer) के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 1100 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं तो RPSC की वेबसाइट पर जाकर 5 अगस्त 2025 से 3 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी देखें- OICL असिस्टेंट भर्ती 2025: 500 पदों पर आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई और क्या हैं पात्रता
शैक्षणिक योग्यता क्या है?
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वेटरिनरी साइंस एवं एनिमल हसबैंड्री से बैचलर की डिग्री होनी अनिवार्य है।
- उम्मीदवार को हिंदी के ज्ञान के साथ राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
- इसके आलावा राजस्थान पशु चिकित्सा परिषद, जयपुर में स्थायी/अस्थायी रजिस्ट्रेशन एवं लिखित परीक्षा से पहले इंटर्नशिप पूरी होना आवश्यक है इसके बाद आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा क्या है?
- उम्मीदवार की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियम के आधार पर आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क क्या है?
भर्ती में सामान्य, अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 600 रूपए तथा SC, ST, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, EWS, सहरिया, आदिम जाति के उम्मीदवारों को 400 रूपए आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करनी है ।
चयन प्रक्रिया क्या है?
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के तहत किया जाएगा। यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। परीक्षा में प्रश्न 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया क्या है?
भर्ती में आवेदन करना बहुत आसान है नीचे दी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।
- आपको सर्वप्रथम राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/पर क्लिक करना है।
- होम पेज पर आपको पंजीकरण के सेक्शन में जाकर अपना अकाउंट बना लेना है।
- जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होता है, आपको यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा इसमें आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- इसके बाद आपको अपनी श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है।
- लास्ट में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।