
Sub Inspector Telecom Recruitment 2024: अगर आप राजस्थान के निवासी है और आपने सब-इंस्पेक्टर-दूरसंचार परीक्षा-2024 के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए बड़ी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के आवेदन फॉर्म में गलती सुधारने का फिर से मौका दिया है। आप आज यानी 5 सितंबर से 11 सितंबर तक फॉर्म में ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब-इंस्पेक्टर-दूरसंचार परीक्षा-2024 के आवेदन फॉर्म में गलतियां ठीक करने की सुविधा शुरू की है। जो भी उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं वे वेबसाइट पर ऑनलाइन और शुल्क देकर यह काम कर सकते हैं।
यह भी देखें- BPSC भर्ती 2025: 2 बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन आज से शुरू, 251 पदों पर अप्लाई करें
सुधार के लिए देना होगा शुल्क
आप अपने आवेदन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर को छोड़कर अन्य डिटेल्स में चेंज कर सकते हैं। सुधार करने के लिए 500 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है जिसे आपको ऑनलाइन ही भुगतान करना है। यह सुविधा ऑनलाइन ही शुरू की गई है आप ऑफलाइन तरीके से सुधार नहीं कर सकते हैं।
फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया क्या है?
- सबसे पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर क्लिक करना है।
- होम पेज पर आपको Apply Online के लिंक पर क्लिक करना है।
- आप SSO पोर्टल पर लॉगिन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल पर भी सुधार कर सकते हैं।
यदि आपको कोई जानकारी सही करने में कोई समस्या होती है तो आप recruitmenthedesk@rajsthan.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं। इसके अलावा आप 9352323625 या 7340557555 नंबर पर कॉन्टेक्ट करके अपनी दिक्क्त बता सकते हैं।
गलत जानकारी भरने वालों को किया सावधान
आवेदन फॉर्म में सुधार के आलावा आयोग ने गलत जानकारी देने वालों को चेतावनी दी है। कई बार उम्मीदवार गलत जानकारी दर्ज करते है लेकिन बाद में अयोग्य घोषित हो जाते हैं, ऐसे में इन्हे एक साल के लिए भर्ती परीक्षा से बाहर करने का दंड मिलता है। इसलिए इन आवेदकों से निवेदन है की 11 सितंबर 2025 तक अपना आवेदन वापस ले सकते हैं।